दुनियां में सबसे पहले कत्ल किसकी हुई थी?
www.pniterest.com |
दुनियां में सबसे पहले जन्म लेने वाले शख्स हजरत आदम अलैहिस्सलाम के दो बेटे हाबिल और काबिल पैदा हुए हाबिल नर्म दिल और साधारण सा लड़का था जो बकरियों को चराता था जबकि काबिल ताकतवर था और खेती बाड़ी का काम करता था। उस जमाने में आदम और हव्वा से जोड़ी में बच्चे पैदा होते थे एक नर और एक मादा।एक बार हाबिल और काबिल ने एक साथ कुर्बानी दी। उस समय कुर्बानी कुबूल होने की निशानी ये थी कि आसमान से आग का शोला आता और जिसकी कुर्बानी कुबूल होती उसके कुर्बान किए हुए चीज को जला डालती। अब कुर्बानी का दिन आ गया हाबिल ने अपने मवेशियों में से एक मोटा ताजा भेड़ कुर्बान किया तो वहीं काबिल ने अपने अनाज के ढेर से खराब हो रहे अनाज को कुर्बानी के तौर पर निकाला इस प्रकार हाबिल की कुर्बानी कुबूल हुई जिससे काबिल गुस्सा होकर हाबिल को मारने की धमकी देने लगा। इसपर हाबिल ने जवाब दिया, "बेशक तुम मुझे मार दो मैं बेवजह कत्ल कर दिए जाने पर शहीद हो जाऊंगा और अल्लाह के पास बड़ा मुकाम हासिल पाऊंगा लेकिन मैं बदले में तुम्हारे ऊपर हाथ नहीं उठाऊंगा।
काबिल ने हाबिल का पत्थर से कुचल कर कत्ल कर दिया, ये पहला ऐसा मौका था जब किसी इंसान ने किसी इंसान का कत्ल किया हो। कत्ल के बाद वह हाबिल की लाश को लेकर घूमता रहा कि इसका क्या किया जाए? तभी उसको एक कौवा दिखा जो मिट्टी खोदकर कुछ जमीन के अंदर छिपा रहा था। इसपर काबिल रोने लगा और अल्लाह सुबहान वा ताअला से माफी मांगने लगा," या अल्लाह सुबहान वा ताअला! मैं कौवे से भी गया गुजरा निकला मुझे इतनी अक्ल नहीं थी कि मैं इसे मिट्टी में दफना सकूं।" फिर उसने हाबिल को मिट्टी में दफन किया। वहीं से लाश को दफन करने का सिलसिला शुरू हुआ। इसपर अल्लाह ने कहा कि तुमने एक इंसान का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का कत्ल किया है। अगर कोई शख्स किसी एक इंसान का कत्ल करता है तो पूरी इंसानियत का कत्ल करता है और अगर एक शख्स किसी की जान बचाता है तो पूरी इंसानियत को वह जिंदगी देने का काम करता है।
अल्लाह ने फरमाया कि जब भी कोई कत्ल करेगा तो उसके साथ साथ तुम्हे भी उसका अजाब मिलता रहेगा क्योंकि इसका आगाज तुमने किया है।
अगर कोई बुरे काम की बुनियाद रखता है या कोई बुराई शुरू करता है तो जब तक दुनियां में वह बुराई होती रहेगी तब तक उसका अजाब उसके नाम लिखा जाता रहेगा,बहरहाल कोई नेकी या अच्छाई का आगाज करता है तो जब तक वो काम होता रहेगा तब तक उसको सवाब मिलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box.