शाहरुख खान पर लिखी कविता कौन सी है जिसपर बवाल मचा हुआ है?
अभी कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए थे। 2 दिनों की जांच पड़ताल में आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए,जिसकी वजह से पुलिस को शाहरुख के बेटे आर्यन खान को रिहा करना पड़ा। आर्यन खान के गिरफ्तारी के साथ ही आलोचकों ने जमकर निशाना साधा। जहां आलोचक अभी आलोचना में लगे थे वहीं आर्यन के रिहा होते ही समर्थकों ने सोशल मीडिया पर शाहरुख के आलोचकों की जमकर धुनाई भी की।
बाकी के बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस का आर्यन और शाहरुख से मिलने और सहानुभूति दर्शाने के लिए तांता लगा रहा। इसी बीच एक समर्थक ने अपनी ट्विटर अकाउंट के जरिए शाहरुख पर एक कविता लिख कर ट्वीट किया।
अखिल कात्याल ने अपनी कविता को ट्वीट किया था जिसकी पक्तियां हैं...
"वो कभी राहुल है,कभी राज
कभी चार्ली तो कभी मैक्स
सुरिंदर भी वो, हैरी भी वो
देवदास भी वो और वीर भी
राम,मोहन,कबीर भी
वो अमर है,समर है
रिजवान, रईस, जहांगीर भी
शायद इसीलिए कुछ लोगों के हलक में फंसता है
कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है।"
Invitation Card पर लिखे शब्द R.S.V.P. और W.B.C.F का मतलब- Click Here
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment box.